• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. ipl revised schedule updates final on 3rd june csk vs rcb playoffs
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 13 मई 2025 (11:36 IST)

IPL Schedule : 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, इन 6 स्थानों पर होगा बाकी का कार्यक्रम

IPL Schedule : 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, इन 6 स्थानों पर होगा बाकी का कार्यक्रम - ipl revised schedule updates final on 3rd june csk vs rcb playoffs
IPL 2025 Revised Schedule : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू करने का फैसला किया जिसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल 3 जून को होगा। आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को रोक दिया गया था जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था।
 
बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई को टाटा आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने बचे सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। ’’
 
लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।
 
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लीग मैचों के लिए 6 स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई होंगे।
 
प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। छह स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और संशोधित कार्यक्रम में दो ‘डबल-हेडर’ शामिल हैं जो दो रविवार को खेले जाएंगे।  
 
 
IPL 2025 Schedule : 
 
17-मई (शनिवार) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)
 
18-मई (रविवार) – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (दोपहर 3:30 बजे, जयपुर)
 
18-मई (रविवार) – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
 
19-मई (सोमवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे, लखनऊ)
 
20-मई (मंगलवार) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
 
21-मई (बुधवार) – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( 7:30 बजे, मुंबई)
 
22-मई(गुरुवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 बजे, अहमदाबाद)
 
23-मई (शुक्रवार) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 बजे, बेंगलुरु)
 
24-मई (शनिवार) – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30 बजे,जयपुर)
 
25-मई (रविवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 बजे, अहमदाबाद)
 
25-मई(रविवार) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 बजे, दिल्ली)
 
26-मई-(सोमवार) – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (7:30 बजे, जयपुर)
 
27-मई (मंगलवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 बजे, लखनऊ)
 
 
 
 
 29-मई (गुरुवार) – क्वालीफायर 1 (7:30 बजे)
 
30-मई (शुक्रवार) – एलिमिनेटर (7:30 बजे)
 
01-जून (रविवार) – क्वालीफायर 2 (7:30 बजे)
 
03-जून-(मंगलवार)- फाइनल (7:30 बजे)
ये भी पढ़ें
कंगारुओं को पसंद था कोहली का तीखा एटीट्यूड, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने वीडियो शेयर कर बांधे तारीफों के पूल