• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. IPL 2025 suspended amidst India Pakistan Tensions
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 मई 2025 (12:51 IST)

IPL 2025 पाक से तनाव के बीच रोका गया, पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने के बाद फैंस ने लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे

IPL 2025 पाक से तनाव के बीच रोका गया, पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने के बाद फैंस ने लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे - IPL 2025 suspended amidst India Pakistan Tensions
IPL 2025 SUSPENDED : पाक से तनाव के बीच में IPL 2025 रोका गया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से मौजूदा आईपीएल के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, ‘‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चलता रहे।’’

लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था।
 
इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच (पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स) को धर्मशाला में 8 मई को बीच में ही रोका गया था। दर्शकों को भी सुरक्षित बाहर किया गया था और बाद में इस मैच के रद्द होने की घोषणा भी हुई थी। BCCI के Vice President राजीव शुक्ला ने कहा था कि बोर्ड स्थिति पर नजर रख रहा है और इंडियन प्रीमियर लीग के भविष्य पर सरकार से सलाह ले रहा है और आज, 9 मई को खबर आ चुकी है कि सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए IPL ससपेंड कर दिया गया है।

8 मई को पंजाब और दिल्ली के मैच के बाद स्टेडियम से बाहर निकलते समय कई लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच चोपड़ा, सहवाग ने भारतीय सशस्त्र बलों का समर्थन किया