• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Gujarat Titans will miss Jos Buttler in the playoffs, Moeen Ali will not return for KKR
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 15 मई 2025 (16:59 IST)

गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका, प्लेऑफ में खलेगी इस खूंखार बल्लेबाज की कमी

गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका, प्लेऑफ में खलेगी इस खूंखार बल्लेबाज की कमी - Gujarat Titans will miss Jos Buttler in the playoffs, Moeen Ali will not return for KKR
इंग्लैंड के टी20 स्टार खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के आखिरी तीन लीग मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्ले-ऑफ उनके देश की 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सफेद गेंद की सीरीज के दौरान ही होंगे। गुजरात टाइटन्स 11 मैच में 16 अंक के साथ लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमों में शामिल रहेगी क्योंकि उसके दिल्ली कैपिटल्स (18 मई), लखनऊ सुपर जायंट्स (22 मई) और चेन्नई सुपर किंग्स (25 मई) के खिलाफ तीन मैच बचे हैं।


 
‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) प्ले-ऑफ चरण के दौरान बटलर की जगह लेंगे।
 
इंग्लैंड के अन्य मुख्य खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मोईन अली (Moeen Ali) के अलावा जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स), सैम करन और जेमी ओवरटन (दोनों चेन्नई सुपर किंग्स) भी वापस नहीं आ रहे हैं।
 
हालांकि लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड (Tim David) के साथ टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल हो रहे हैं। पता चला है कि मोईन अली चोट से जूझ रहे हैं।
 
बुधवार को पीटीआई ने बताया था बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) का आईपीएल में खेलना संदिग्ध बना हुआ है जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के जगह शामिल किया था।


 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है और वह इस समय 17 से 30 मई के बीच संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलने के लिए यूएई में हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लघंन नहीं किया जा सकता है जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीबी मुस्तफिजुर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनुपस्थिति को मंजूरी देता है या नहीं।
 
हालांकि अब भी कुछ समय बचा है और दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मदद से एक निश्चित समझौते पर पहुंचा जा सकता है।
 
वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन (Marco Jansen) पंजाब किंग्स टीम में फिर से शामिल होंगे। पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले बचे हुए लीग मैच में ही खेलेंगे।
 
दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल की पूर्व तारीख के एक दिन बाद 26 मई तक वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा था।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण IPL को एक सप्ताह के निलंबित करने बाद 17 मई से फिर शुरू किया गया है जिससे अब आईपीएल फाइनल तीन जून को होगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के अरशद नदीम पर नीरज चोपड़ा ने कहा, हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे