गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. meat and mutton shops will remain closed during these festivals
Last Updated : सोमवार, 31 मार्च 2025 (09:48 IST)

इंदौर में इन त्‍योहारों पर बंद रहेगीं मांस मटन की दुकानें, प्रशासन दिखाएगा सख्‍ती

इंदौर में इन त्‍योहारों पर बंद रहेगीं मांस मटन की दुकानें, प्रशासन दिखाएगा सख्‍ती - meat and mutton shops will remain closed during these festivals
इंदौर में त्‍योहारों के मौके पर मांस और मदिरा की दुकानों पर प्रशासन सख्‍ती बरतने जा रहा है। बता दें कि आने वाले दिनों में चेटी चंड, रामनवमी, महावीर जयंती एवं बुद्ध जयंती जैसे त्‍योहार और विशेष दिन आने वाले हैं, ऐसे में निगम सीमा में मांस विक्रय की दुकाने पूर्णतः बंद रहेगी।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर-निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए आदेश जारी किए हैं। महापौर ने बताया कि विगत वर्ष में भी निर्देश दिए गए थे, उसी प्रकार इस वर्ष भी निर्देश जारी कर सख्ती से पालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है

कब कब है त्‍योहार : बता दें कि आगामी रविवार 30 मार्च 2025 को चैती चांद, रविवार, 06 अप्रैल 2025 राम नवमी, गुरूवार, 10 अप्रैल 2025 महावीर जयंती तथा सोमवार, 12 मई 2025 को बुद्ध जयंती आने वाली है। इन मौकों पर इंदौर नगर निगम सीमा के अन्तर्गत समस्त मांस विक्रय की दुकाने बंद रहेंगी।

महापौर ने अपने निर्देश में साफ कर दिया है कि इन दिनों में दुकाने बंद रखनी ही होगी, आदेश की अवहेलना करते हुए यदि कोई भी मांस विक्रय करते हुये इन दिनों में पाया गया तो सख्ती से पालन भी कराया जाएगा।
Edited By : Navin Rangiyal