• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. poem operation sindoor

ऑपरेशन सिंदूर पर कविता : सिंदूर मिटाने वाले सुन

ऑपरेशन सिंदूर पर कविता : सिंदूर मिटाने वाले सुन - poem operation sindoor
सिंदूर मिटाने वाले सुन,
सिंदूर सदा जगमगाएगा, 
ऑपरेशन सिंदूर तुझे,
समूल नष्ट कर जाएगा।।
 
चूड़े की चमक, मेहंदी की महक, 
को जान नहीं तू पाएगा, 
तेरा नापाक लहू तुझको, 
अब अपना रंग दिखाएगा।।
 
करके कायरता घुसा मांद में, 
गीदड़ ही कहलाएगा,
अब चीर फाड़ के सिंह तुझे, 
तेरी औकात बताएगा।।
 
है धर्म सिखाता हमें सदा,
निर्दोष न सताया जाएगा,
लेकिन तेरा वह हश्र करेंगे,
मौत को तू गिड़गिड़ाएगा।।
 
फौज बढ़ रही तुझे रौंदने,
सोच कहां छुप पाएगा,
अब शेरों की दहाड़ से सुन, 
पूरा आकाश गूंजाएगा।
 
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)

 
ये भी पढ़ें
वॉर की खबरें सुनकर बढ़ रहा है डिप्रेशन और स्ट्रेस? एक्सपर्ट से जानें इस सेकंडहैंड ट्रॉमा से कैसे बचें