शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yahya bootwala accuses kesari chapter 2 makers of copying dialogue
Last Modified: शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (15:44 IST)

केसरी चैप्टर 2 पर लगा डायलॉग चोरी करने का आरोप, याह्या बूटवाला बोले- इसे संयोग नहीं कहा जा सकता

केसरी चैप्टर 2 पर लगा डायलॉग चोरी करने का आरोप, याह्या बूटवाला बोले- इसे संयोग नहीं कहा जा सकता - yahya bootwala accuses kesari chapter 2 makers of copying dialogue
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' अपनी रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद कोर्ट में लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन मुख्य भूमिका में हैं। 
 
'केसरी चैप्टर 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन अब यह फिल्म विवादों में घिर गई है। मशहूर यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म के मेकर्स पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने मेकर्स पर उनकी जलियांवाला बाग पर लिखी कविता की पंक्तियों को बिना अनुमति कॉपी करनेका आरोप लगाया है। 
 
याह्वा ने अपनी कविता और फिल्म में अनन्या पांडे द्वारा बोले गए डायलॉग का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में याह्वा खुद कविता गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिल्म का एक सीन भी, जिसमें अनन्या लगभग एक जैसी लाइन बोलती हैं। उनके अनुसार, यह समानता इतनी सटीक है कि इसे संयोग नहीं कहा जा सकता।
 
याह्वा ने लिखा, निसाग्र पटेल ने मुझे 4 दिन पहले फिल्म केसरी 2 से एक क्लिप भेजी थी, जिसके डायलॉग को उन्होंने मेरी कविता से कॉपी किया हुआ फील किया। फिल्म का नाम है जलियांवाला बाग। ये कविता मैंने 5 साल पहले unerasepoetry यूट्यूब चैनल पर अपलोड की थी। यहां दो क्लिप हैं और ईमानदारी से कहूं तो यह एक स्पष्ट कॉपी-पेस्ट है।
 
याह्या ने कहा, ऐसा नहीं है कि उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश भी नहीं की है, मतलब फुसफुसाना जैसा शब्द भी उठाया है। हां, लोगो के ख्याल मिल सकते हैं, लोग इसी तरह सोच सकते हैं लेकिन किसी एक विषय पर बिल्कुल एक जैसी लाइनें लिखना एक संयोग के अलावा कुछ भी नहीं है।
 
याह्वा ने फिल्म के राइटर की आलोचना करते हुए लिखा, लेखक के तौर पर, किसी साथी लेखक के साथ सबसे खराब काम यह किया जा सकता है कि आप उनका कॉन्टेंट उठा लें और उसका श्रेय दिए बिना उसका इस्तेमाल करें। मुझे लगता है कि डायलॉग राइटर सुमित सक्सेना ने यहां यही किया है।
ये भी पढ़ें
फेमस इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन, 25वें बर्थडे से 2 दिन पहले ली अंतिम सांस