मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when esha deol slapping amrita rao on pyaare mohan set says i have no regrets she deserved it
Last Modified: सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (16:27 IST)

जब ईशा देओल ने मार दिया था अमृता राव को थप्पड़, सालों बाद बोलीं- मुझे कोई पछतावा नहीं...

जब ईशा देओल ने मार दिया था अमृता राव को थप्पड़, सालों बाद बोलीं- मुझे कोई पछतावा नहीं... - when esha deol slapping amrita rao on pyaare mohan set says i have no regrets she deserved it
बॉलीवुड सेलेब्स के बीच अक्सर अनबन की खबरें आती रहती हैं। हालांकि कई बार नौबत हाथ उठाने तक पहुंच जाती है। ऐसी ही एक घटना साल 2005 में फिल्म 'प्यारे मोहन' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म के सेट पर दो एक्ट्रेसेस के बीच की कैट फाइट थप्पड़ तक पहुंच गई थी। 
 
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सेट पर अमृता राव को थप्पड़ मार दिया था। 'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान ईशा और अमृता के बीच तनाव की खबरें आई थी। बताया जाता है कि एक अमृता राव ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया और इसके बाद ईशा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। 
 
अब सालों बाद ईशा देओल ने इस पर खुलकर बात की है। टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए ईशा ने कहा कि उन्हें अपने इस कदम पर आज भी कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, हां मैंने उसे थप्पड़ मारा क्योंकि उसने एक सीमा लांघी और मेरे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची थी। इस वजह से मैंने उन्हें थप्पड़ मारा था। 
 
ईशा ने कहा, वो अपने व्यवहार के लिए इसकी हकदार थी। उस वक्त मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। मैं बस अपने और अपनी गरिमा के लिए खड़ी हुई। बाद में अमृता राव को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी। मैंने भी उन्हें माफ कर दिया। हमारे बीच अब कोई दुश्मनी नहीं है। 
 
बता दें कि फिल्म 'प्यारे मोहन' में ईशा देओल और अमृता राव के साथ फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे। इस ‍फिल्म के बाद दोनों एक्ट्रेस ने कभी साथ में काम नहीं किया। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2 की रिलीज को 8 साल पूरे, जानिए कैसे प्रभास की फिल्म ने बदल दिया सिनेमा का इतिहास