सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan visits ex wife Reena Dutta house with girlfriend Gauri Spratt video goes viral
Last Modified: सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (11:42 IST)

गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग एक्स वाइफ के घर पहुंचे आमिर खान, बेटा जुनैद भी दिखा साथ, यूजर्स ने लगाई क्लास

गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग एक्स वाइफ के घर पहुंचे आमिर खान, बेटा जुनैद भी दिखा साथ, यूजर्स ने लगाई क्लास - Aamir Khan visits ex wife Reena Dutta house with girlfriend Gauri Spratt video goes viral
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दो बार तलाक के बाद 60 साल के  आमिर ने हाल ही में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को रूबरू कराया था। आमिर ने बताया था कि गौरी की उनकी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव संग भी अच्छी दोस्ती है। 
 
आमिर खान अक्सर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग स्पॉट होते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गौरी संग अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पर साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ जुनैद खान भी मौजूद हैं। 
 
वीडियो में आमिर, रीना के घर के बाहर नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्हें अंदाजा नहीं हैं कि पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स आमिर को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए इन्हें बेटे के साथ गर्लफ्रेंड को लेकर घूम रहे हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'क्या अनोखा परिवार है।' 
 
बता दें कि आमिर खान ने पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता संग शादी रचाई थी। दोनों का 2002 में तलाक हो गया था। आमिर और रीना के दो बच्चे बेटी आयरा और बेटा जुनैद हैं। इसके बाद आमिर ने किरण राव संग 2005 में दूसरी शादी रचाई थी। दोनों का 2021 में तलाक हो गया था। आमिर और किरण का एक बेटा आजाद है। 
कौन हैं गौरी स्प्रैट 
गौरी स्प्रैट बैंगलोर की रहने वाली हैं। वह एंग्लो-इंडियन हैं। उनकी मां पंजाबी-इरीश और पिता तमिल-ब्रिटिशयन है। गौरी के दादा फ्रीडम फाइटर रह चुके हैं। उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में एफडीए किया है। 
 
गौरी एक आंत्रप्रन्योर हैं जो हेयरड्रेसिंग बिजनेस चलाती हैं। वह फिलहाल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं। गौरी की भी पहले एक शादी हो चुकी हैं। उनका 6 साल का एक बेटा भी है। 
ये भी पढ़ें
23 साल की श्रीलीला के घर आई नन्ही परी, साउथ एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें