शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south star yash took blessings at mahakaleshwar temple will start film ramayana shooting
Last Modified: सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (11:12 IST)

नितेश तिवारी की रामायण में रावण बनने से पहले बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे यश, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

नितेश तिवारी की रामायण में रावण बनने से पहले बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे यश, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग - south star yash took blessings at mahakaleshwar temple will start film ramayana shooting
निर्देशक नितेश तिवारी की 'रामायण' बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता और साउथ स्टार यश रावण के रोल में नजर आने वाले हैं। यश नमित मल्होत्रा संग मिलकर इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। 
 
फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं अब यश भी अगले हफ्ते मुंबई में 'रामायण पार्ट 1' की शूटिंग जॉइन करने जा रहे हैं। इस पौराणिक फिल्म की अपनी यात्रा की शुभ शुरुआत के लिए यश ने सबसे पहले उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया है। 
 
यश की महाकालेश्वर मंदिर यात्रा उनकी उस खास परंपरा को दिखाती है, जहां वो हर नई फिल्म की शुरुआत भगवान के दर्शन से ही करते हैं। मुंबई में होने वाली इस शूटिंग में यश अपने सोलो सीन पर काम करेंगे। 
 
इस फिल्म में अहम किरदार निभाने के साथ-साथ यश इसे अपने बैनर मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस और नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। एक एक्टिव को-प्रोड्यूसर के तौर पर यश इस मेगाप्रोजेक्ट के हर पहलू पर टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। खबर है कि वो अप्रैल के अंत से अपनी शूटिंग शुरू करेंगे।
 
प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा, जो हॉलीवुड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे प्रभावशाली भारतीय नामों में से एक माने जाते हैं, इस वक्त भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पौराणिक महाकाव्य प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं। फेमस डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ एक बेहतरीन कहानी, एडवांस तकनीक और एक जबरदस्त सिनेमाई विज़न के साथ आ रही है, जो पौराणिक फिल्मों का स्टैंडर्ड ही बदलने वाली है, और इसे दुनिया भर के दर्शक जरूर पसंद करेंगे।
 
फिल्म 'रामायण' दो पार्ट में रिलीज होने वाली है। 'रामायण पार्ट 1' दिवाली 2026 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है, इसके बाद 'रामायण पार्ट 2' दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगी।
 
ये भी पढ़ें
सितारे जमीन पर में बदतमीज बास्केटबॉल कोच बनेंगे आमिर खान, अपने किरदार को लेकर कही यह बात