• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Palak Tiwari Calls Mom Shweta Frugal says i got her first designer bag
Last Modified: बुधवार, 14 मई 2025 (17:59 IST)

श्वेता तिवारी खुद पर खर्च नहीं करतीं पैसे, बेटी पलक ने गिफ्ट किया था पहला ब्रांडेड हैंडबैग

श्वेता तिवारी खुद पर खर्च नहीं करतीं पैसे, बेटी पलक ने गिफ्ट किया था पहला ब्रांडेड हैंडबैग - Palak Tiwari Calls Mom Shweta Frugal says i got her first designer bag
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ भले ही उतार-चढ़ाव भरी रही है, लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी सक्सेस रही है। श्वेता ने साल 2000 में टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर पहचान बनाई थी। वह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। 
 
श्वेता कई टीवी शोज के अलावा वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। वहीं दो असफल शादियों के बाद श्वेता सिंगल मदर बनकर अपने दोनों बच्चों पलक और रेयांश की परवरिश कर रही है। हाल ही में श्वेता की बेटी पलक तिवारी ने अपनी मां को लेकर एक खुलासा किया है। 
 
न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में पलक ने बताया कि कैसे उनकी मां पाई-पाई बचाती हैं, ताकि वह उनकी और उनके भाई रेयांश की जरूरतों को पूरा कर सकें। उन्होंने श्वेता को 'बहुत ही कम खर्चीली' बताया है। 
 
पलक ने कहा, मेरी मां ने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है और बहुत ज्यादा काम किया है। और यही वजह है कि वह हमेशा इतनी सरल और कम खर्चीली रही हैं। यह मैटीरियलिस्टक होने के बारे में नहीं है, बल्कि यह खुद की पैम्परिंग के बारे में है। 
 
पलक ने बताया कि उनकी मां उन्हें महंगे, ब्रांडेड सामान खरीदकर लाड़-प्यार करने से पहले दो बार नहीं सोचतीं। पलक ने कहा, आखिरकार वह भी एक लड़की हैं। वह दिल से अभी भी एक लड़की हैं और हर लड़की को उसके बैग बहुत पसंद होते हैं। अगर आपको पता है कि आप इसे खरीद सकते हैं और आप इसके लायक हैं, तो आपको इसे खरीदना चाहिए। 
 
पलक ने कहा, वह मेरे, नानी और रेयांश के पीछे कितना भागेंगी? वह खुद को जीवन में कोई लग्जरी नहीं देती हैं, यही वजह है कि मैं उन्हें कभी-कभी खुद को प्रयॉरिटी देने के लिए कहती हूं। मैं उनसे कहती हूं कि वह मेरे भाई के लिए हर दो दिन में एक नया शॉर्ट्स खरीदना बंद करें। वह उस पैसे से अपने लिए एक अच्छा बैग खरीद सकती हैं। वह इसकी हकदार हैं।
 
पलक तिवारी ने बताया कि वह अपनी मां को उनका पहला ब्रांडेड हैंडबैग गिफ्ट में देने वाली पहली इंसान थीं, क्योंकि वह उन्हें पुराना 'झोला' ले जाते देख कर थक गई थीं। पलक ने कहा, उन्होंने अपने लिए जो नाम कमाया है, उन्हें ऐसा बैग रखना चाहिए जो उनका रिप्रजेंट करता हो। क्यों नहीं? लेकिन वह मेरी बात नहीं सुनतीं। आखिरकार, मैं तंग आकर उसके लिए सामान खरीदती हूं। उनका पहला डिजाइनर बैग मैंने उनके लिए खरीदा था क्योंकि मैं उस एक झोली से थक गई थी जिसे वह ढोती रहती थीं। 
ये भी पढ़ें
1 साल बाद फिर मचेगा धमाका! आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी ला रही नई फिल्म, 2026 में फ्लोर पर जाएगी