गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kunal kamra rejects salman khan show bigg boss
Last Modified: बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (16:22 IST)

कुणाल कामरा को मिला Bigg Boss का ऑफर, बोले- पागलखाने जाना पसंद करूंगा...

कुणाल कामरा को मिला Bigg Boss का ऑफर, बोले- पागलखाने जाना पसंद करूंगा... - kunal kamra rejects salman khan show bigg boss
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा बीते कुछ समय से विवादों में घिरे हुए हैं। उन्होंने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर के बारे मे कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद बवाल मच गया था। यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। 
 
अब कुणाल कामरा ने सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर अपनी बात रखी है। कुणाल का कहना है कि उन्हें 'बिग बॉस' के अगले सीजन लिए अप्रोच किया गया है। यह दावा कुणाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके किया है। 
 
कुणाल कामरा ने कास्टिंग डायरेक्टर संग अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा है, 'मैं बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की कास्टिंग संभाल रहा हूं और आपका नाम एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आया है जो उन्हें इंट्रस्टिंग लग रहा है।'
 
उन्होंने आगे लिखा, मुझे पता है कि यह शायद आपके रडार पर नहीं था, लेकिन ईमानदारी से, यह आपकी असली वाइब दिखाने और बड़े पैमाने पर ऑडियंस का दिल जीतने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए।
 
इसका जवाब देते कुणाल ने लिखा, 'मैं किसी मेंटल हॉस्पिटल में जाना ज्यादा पसंद करूंगा।' कुणाल ने इस स्क्रीनशॉट के साथ सलमान की फिल्म 'राधे' का एक गाना लगाया है। 
ये भी पढ़ें
समर सीजन पर चटपटा चुटकुला : गर्मी में लाइट क्यों जाती है?