शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pratik gandhi patralekhaa starrer film phule gets postponed
Last Modified: बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (14:04 IST)

रिलीज के चंद दिनों पहले पोस्टपोन होगी फुले, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

रिलीज के चंद दिनों पहले पोस्टपोन होगी फुले, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म - pratik gandhi patralekhaa starrer film phule gets postponed
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अनंत महादेवन शिक्षा और समानता के अधिकार के लिए वर्षो तक लड़ने वाले महात्वा ज्योतिबा फुले के जीवन पर फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म 'फुले' में प्रतीक गांधी महात्मा ज्योतिराव फुले और पत्रलेखा उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की भूमिका में नजर आने वाली हैं। 
 
यह फिल्म महात्मा ज्योतिराव फुले की 197वीं जयंती पर 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थीं। लेकिन अब रिलीज के चंद दिनों पहले 'फुले' को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 
 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता रितेश कुडेचा ने कहा, हां, फिल्म को 25 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। हमें आज सुबह यह फैसला किया है। इस खबर का आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा।
 
बता दें कि फिल्म 'फुले' को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष आनंद दवे ने आरोप लगाया है कि 'फुले' जातिवाद को बढ़ावा देती है। फिल्म के डायरेक्‍टर अनंत महादेवन और इसके निर्माता रितेश कुडेचा ने इस बीच पूर्व राज्य मंत्री छगन भुजबल से भी मुलाकात की है। 
 
फिल्म 'फुले' की बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'जाट' से होने वाली थी। लेकिन अब 'जाट' 11 अप्रैल को एकमात्र हिंदी रिलीज होगी। अब फुले की टक्कर इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' से होगी। 
ये भी पढ़ें
अप्रैल के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का फुल डोज, ये फिल्में और सीरीज हो रहीं रिलीज