शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor ishaan khatter starrer homebound select for cannes film festival 2025
Last Modified: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (14:02 IST)

जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की Homebound कान फिल्म फेस्टिवल में हुई सेलेक्ट

जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की Homebound कान फिल्म फेस्टिवल में हुई सेलेक्ट - janhvi kapoor ishaan khatter starrer homebound select for cannes film festival 2025
कान फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक हैं। इस फेस्टिवल में हर साल दुनियाभर के फिल्ममेकर और सिनेमा प्रेमी हिस्सा लेते है। वहीं कान फिल्म फेस्टिवल में एक भारतीय फिल्म को सिलेक्ट किया गया है।
 
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' को कान में सिलेक्ट किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में 'होमबाउंड' को Un Certain Regard कैटेगरी में दिखाया जाएगा। इससे पहले साल 2015 में नीरज की फिल्म 'मसान' का प्रीमियर इसी कैटेगरी में किया गया था। 
 
फिल्म 'होमबाउंड' को करण जौहर ने को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म के कान में सिलेक्ट होने पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, नीरज घेवान द्वारा निर्देशित हमारी भावपूर्ण कहानी होमबाउंड को प्रतिष्ठित फेस्टिवल डे कान के लिए चुना गया है! यह क्षण भारतीय सिनेमा की शक्ति का प्रमाण है, जो हमारी अनूठी कहानियों, प्रतिभाओं और दृष्टिकोणों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है! 
 
करण ने लिखा, मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मैं हमेशा से चाहता था कि हमारी कोई फिल्म इस प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर पहुँचे। और अब हम यहां हैं! लेकिन सच्चे दूरदर्शी के बिना कुछ भी संभव नहीं है, जो अपनी फिल्म के साथ दूसरी बार अपनी यात्रा शुरू करने के साथ ही कान का लगातार आगंतुक बनने जा रहा है। 
 
बता दें कि फिल्म होमबाउंड का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है। फिल्म के निर्माता करण जौहर और सोमेन मिश्रा हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
 
ये भी पढ़ें
सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी जाट, पहले दिन किया इतना कलेक्शन