• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Babil Khan breaks down slams fakest Bollywood video goes viral
Last Modified: रविवार, 4 मई 2025 (12:23 IST)

बाबिल खान ने बॉलीवुड को बताया नकली इंडस्ट्री, रोते हुए कई एक्टर्स का लिया नाम, फैंस को सताई चिंता

बाबिल खान ने बॉलीवुड को बताया नकली इंडस्ट्री, रोते हुए कई एक्टर्स का लिया नाम, फैंस को सताई चिंता - Babil Khan breaks down slams fakest Bollywood video goes viral
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इंडस्ट्री के टेलेंटेड स्टारकिड्स में से एक हैं। बाबिल के काम को भी काफी पसंद किया जाता है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में बाबिल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो शेयर किए हैं, जिसे देखकर फैंस शॉक्ड हो गए हैं। 
 
बाबिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर कए हैं, जिसमें वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बात कर रहे हैं। इन वीडियो में बाबिल के चेहरे पर दर्द नजर आ रहा है। वह रोते हुए कई एक्टर्स का नाम ले रहे हैं। हालांकि इन वीडियो को उन्होंने तुरंत ही डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक यह वायरल हो चुके थे। 
 
वीडियो में बाबिल कहते हैं, मैं अब तक जिसका भी हिस्सा रहा हूं उनमें बॉलीवुड सबसे झूठी और नकली इंडस्ट्री है। इतना कहकर वह जोर-जोर से रोने लगते हैं। 
 
दूसरे वीडियो में बाबिल कहते हैं, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव जैसे लोग हैं... और भी बहुत सारे नाम हैं। बॉलीवुड बहुत गंदा है। बॉलीवुड बहुत बेरुखा है।
 
इन वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस को बाबिल की चिंता सताने लगी है। एक यूजर ने खिला, 'ये बहुत दुखद है। एक नेपो किड होने के बावजूद भी वो ऐसा महसूस कर रहा है तो दूसरों की कल्पना करें।' एक अन्य ने लिखा, 'बाबिल की हालत देखकर मेरा दिल टूट गया। उनकी चिंता हो रही है।' 
 
बता दें कि बाबिल खान ने बतौर कैमरा असिस्टेंट अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने साल 2022 में फिल्म 'कला' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। हाल ही में वह फिल्म 'लॉगआउट' में नजर आए। 
ये भी पढ़ें
वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम से हटाए अबीर गुलाल से जुड़े सभी पोस्ट, फिल्म पाकिस्तानी एक्टर संग किया है काम