16 useful things about Tuesday: हिंदू धर्म में मंगलवार एक बहुत ही पवित्र दिन है। यह हनुमानजी और मंगल देव का दिन माना गया है। मंगलवार के दिन यदि प्रदोष हो तो इसे भौम प्रदोष कहते हैं और यदि चतुर्थी के दिन मंगलवार हो तो इसे अंगारकी कहते हैं। मंगलवार के संबंध में जानिए 16 ऐसी बाते जो आपके जीवन में सुधार ला सकती है।
ALSO READ: मंगल दोष से मुक्ति के लिए हनुमानजी की पूजा करें या मंगलदेव की?
1. नीम का पेड़: नीम का पेड़ साक्षात मंगल देव और हनुमानजी है। इसकी पूजा करने से मंगल दोष दूर होते हैं। मंगल की दिशा दक्षिण मानी गई है। यदि मकान दक्षिण मुखी है तो द्वार से दोगुनी दूरी पर नीम का पेड़ लगाने से दक्षिण दिशा का बुरा प्रभाव खत्म हो जाता है। नीम का पेड़ घर के सामने होने से कीड़े, मकोड़े और मच्छरों का प्रकोप भी नहीं रहता है। इस पेड़ की सेवा करने से आपके जीवन में कभी भी अमंगल नहीं होगा। मंगलवार को नीम के पेड़ में शाम को जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें। इससे हनुमानजी की कृपा प्राप्त होगी। घर के पास नीम का पेड़ लगाने और नित्य इसमें जल अर्पित करने से हनुमानजी की भी कृपा बनी रहती है। ज्योतिष में कहीं कहीं नीम का संबंध शनि और कहीं कहीं केतु से जोड़ा गया है। इसलिए दोनों ही ग्रहों की शांति हेतु उचित दिशा में नीम का पेड़ लगाया जा सकता है। यदि आपका जन्म उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हुआ है या आपकी राशि मकर या कुंभ राशि है तो नीम का पेड़ लगाना बहुत ही शुभ फलदायी होगा।
ALSO READ: मंगलवार को क्या करें और क्या नहीं, जानिए
2. मंगलवार का उपवास: मंगलवार का उपवास सभी तरह के कष्टों से मुक्ति देता है। 108 बार ॐ हनुमते नमः: का जप करें। जब भी भौम प्रदोष आए तो उस दिन कठिन उपवास करके शिवजी और हनुमानजी की पूजा करें। ऐसा करने से कर्ज से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी। यह व्रत बल और साहस को भी बढ़ाता है। इस व्रत से जातक को भाग्यशाली संतान प्राप्त होती है। मंगलवार का व्रत रखकर यदि बजरंगबली के सामने दीया, धूप बत्ती और सुगंधित अगरबत्ती जलाकर श्री हनुमान जी की पूरे मन से आरती करके गुड़-चना, नारियल, लड्डू आदि का प्रसाद चढ़ाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।
ALSO READ: मंगलवार को करें ये अचूक उपाय, बजरंगबली की कृपा से शादी से लेकर नौकरी और व्यापार में अड़चने होंगी दूर
3. कर्ज से मुक्ति का वार मंगलवार: मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल का दान करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है। भौम प्रदोष जरूर करें। जब भी कर्ज उतारने जाएं या कर्ज की किस्त चुकाने जाएं तो मंगलवार के दिन ही जाएं। कर्ज की पहली किस्त मंगलवार के दिन ही भरें। जब भी कर्ज लेने हो तो बुधवार के दिन लें।
4. विवाह या दांपत्य जीवन: यदि विवाह नहीं हो पा रहा है या दांपत्य जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या है तो मंगलवार का उपवास करके मंगल के उपाय करें। यदि आपकी शादी में कोई बाधा आ रही है या आपको योग्य जीवनसाथी नहीं मिल रहा है, तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें सिंदूर चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। आप मंगलवार को किसी गरीब कन्या को लाल वस्त्र और मिठाई दान कर सकते हैं। यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो मंगलवार को लाल मसूर की दाल और गुड़ का दान करें।
5. रोजगार के लिए मंगल के उपाय: यदि आपको नौकरी मिलने में परेशानी हो रही है या आप अपनी वर्तमान नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं, तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान अष्टक का पाठ करें। आप मंगलवार को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन दान कर सकते हैं। यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो मंगलवार को हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार का व्रत रखने से मनुष्य को नौकरी में सम्मान और मिलता है।
6. व्यापार में समस्या: यदि आपके व्यापार में कोई समस्या आ रही है या आपको लगातार नुकसान हो रहा है, तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें लाल फूल चढ़ाएं और गुड़ और चने का भोग लगाएं। इसके बाद बजरंग बाण का पाठ करें। आप मंगलवार को किसी गरीब व्यक्ति को लाल वस्त्र और मिठाई दान कर सकते हैं। यदि आपके व्यापार में कोई कानूनी समस्या है, तो मंगलवार को हनुमान जी को नींबू और हरी मिर्च की माला चढ़ाएं।
ALSO READ: मंगलवार को 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होगा?
7. श्रृंगार का सामान : मंगलवार को दर्पण सहित श्रृंगार का सामान न खरीदें। क्योंकि यह शुक्र से संबंधित सामान है। मंगल और शुक्र आपसी दुश्मन हैं। इस दिन हनुमानजी को सिंदूर चढ़ता है जिसे एक दिन पहले से ही खरीदकर रख लिया जाता है।
8. मांस मछली : मांस न खरीदें क्योंकि इससे मंगलदेव और हनुमानजी नाराज हो जाते हैं। इस दिन मांस, मछली और मटन का सेवन करना हानिकारक माना जाता है। इससे धन हानि होगी।
9. शराब : इस दिन शराब न खरीदें क्योंकि यह शनि से संबंधित वस्तुएं हैं। इस दिन शराब पीना घातक सिद्ध हो सकता है। इससे धन हानि होगी।
11. लोहा : इस दिन लोहा या लोहे से जुड़ी वस्तुएं भी नहीं खरीदें। क्योंकि यह सभी वस्तुएं शनि से संबंधित हैं। लोहा खरीदना अशुभ होता है। इस दिन जूते चप्पल भी नहीं खरीदना चाहिए।
12. भूमि : कहते हैं कि इस दिन भूमि भी नहीं खरीदना चाहिए और न ही भूमि पूजन करना चाहिए। यह कार्य करने से घर में दरिद्रता और बीमारी आती है।
13. पीपल पूजा: मंगलवार के दिन दिन पीपल वृक्ष का पूजन करने से हनुमान जी, शिव जी, शनिदेव और लक्ष्मी-नारायण की अपार कृपा प्राप्त होती है।
14. पापों से मुक्ति: मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति होकर सुख-संपत्ति, धनलाभ प्राप्त होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल धागे में बनी हुई लाल फूलों की माला चढ़ाने से कई प्रकारों के संकटों से रक्षा होगी।
ALSO READ: जय श्री हनुमान चालीसा | Shree Hanuman Chalisa Hindi
15. मंगल ग्रह की शांति: मंगल ग्रह की शांति के लिए मंगलवार के दिन 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' का जाप करने से भूमि का लाभ मिलने के योग बनते हैं।
16. सभी संकटों से मुक्ति के लिए: मंगलवार के दिन बरगद के 11 पत्तों पर पर 11 आटे के दीपक बनाकर रखें, उसमें चमेली का तेल डालें और उसे हनुमान मंदिर ले जाकर उन्हें प्रज्वलित करें। या 11 पीपल के पत्तों को धोकर साफ करें और उस पर चंदन से राम लिखकर हनुमानजी को अर्पित कर दें। हनुमानजी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर लगाएं और उनकी मूर्ति के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं। मंगलवार के दिन यदि हनुमान जी को पूजा के दौरान सिंदूर अर्पित किया जाए तो आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।
ALSO READ: शनिवार को 300 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से होंगे 3 बड़े चमत्कार