गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. After reaching the final of Miami Open, Djokovic met football legend Messi, exchanged jerseys
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 29 मार्च 2025 (16:52 IST)

Miami Open में फाइनल में पहुंचने के बाद फुटबॉल दिग्गज मेस्सी से मिले जोकोविच, जर्सी की एक्सचेंज

Miami Open में फाइनल में पहुंचने के बाद फुटबॉल दिग्गज मेस्सी से मिले जोकोविच, जर्सी की एक्सचेंज - After reaching the final of Miami Open, Djokovic met football legend Messi, exchanged jerseys
(Credit : X/Novak Djokovic)

Miami Open : चौथी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) को हराकर मियामी ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया तो दर्शक दीर्घा में उनके लिए तालियां बजाने वालों में महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) शामिल थे।

जोकोविच ने 14वीं वरीयता प्राप्त दिमित्रोव को 6 . 2, 6 . 3 से हराया। अब सातवें मियामी ओपन खिताब के लिए उनका सामना 19 साल के गैर वरीय जाकूब मेंसिक (Jakub Menšík) से होगा जिन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज को 7 . 6, 4 . 6, 7 . 6 से परास्त किया।

37 वर्ष के जोकोविच अगर जीत जाते हैं तो यह उनका सौवां पेशेवर खिताब होगा।
 
कोर्ट पर इंटरव्यू में जोकोविच ने मेस्सी की मौजूदगी का जिक्र किया। मेस्सी मेजर लीग फुटबॉल में इंटर मियामी के लिए खेलते हैं। उन्होंने बताया कि मेस्सी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लॉकर रूम में भी आए और उन्होंने एक दूसरे को तोहफे दिए।  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
मुंबई ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)