• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Operations resumed at 32 airports in India, which were closed amid Indo-Pak tension
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 12 मई 2025 (13:49 IST)

फिर से खोले गए भारत के 32 हवाई अड्‍डे, भारत-पाक तनाव के बीच किए थे बंद

Indigo Orders 500 Jets
Operations resumed at 32 airports in India: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पिछले सप्ताह नागरिक उड़ान परिचालन के लिए बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को नागरिक विमानन प्राधिकारियों ने फिर से खोलने का निर्णय लिया है। सूत्रों ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर परिचालन फिर से शुरू करने के संबंध में औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद ही इन हवाई अड्‍डों को खोले जाने की खबरें थीं। 
 
15 मई तक परिचालन किया गया था निलंबित : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के कारण श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर तथा पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ान परिचालन नौ मई से 15 मई तक निलंबित कर दिया गया था। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अन्य विमानन प्राधिकरणों के साथ मिलकर एअरमैन को नोटिस (नोटिस टू एअरमेन - नोटैम्स) जारी किए थे, जिसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान परिचालनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई थी।
 
कौनसे हवाई अड्‍डों पर हुआ था परिचालन बंद : अंबाला, अमृतसर, अवंतीपोरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई आदि हवाई अड्‍डों पर परिचायन बंद करने की घोषणा की गई थी। इन हवाई अड्‍डों पर 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई थीं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala