• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Another claim by Trump, India offered to impose zero tariff
Last Modified: दोहा (कतर) , गुरुवार, 15 मई 2025 (15:32 IST)

ट्रंप का एक और दावा, भारत ने जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश की

ट्रंप का एक और दावा, भारत ने जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश की - Another claim by Trump, India offered to impose zero tariff
President Donald Trump claims on India US trade: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को शून्य करने की पेशकश की है। हालांकि भारत की ओर से अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। ट्रंप का यह बयान उसी तरह चौंकाने वाला है, जिस तरह उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा की थी। 
 
हमसे कोई शुल्क नहीं लेगा भारत : ट्रंप ने पश्चिम एशिया की यात्रा के दौरान कतर की राजधानी दोहा में आयोजित व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने एप्पल द्वारा वहां अपने आईफोन के लिए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना पर चर्चा की। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में बिक्री करना बेहद कठिन है और उन्होंने हमें एक ऐसा समझौता पेश किया है जिसके तहत वे मूलतः हमसे कोई शुल्क नहीं लेने को तैयार हैं। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका
 
ट्रंप का नया दांव : भारत, अमेरिका का करीबी साझेदार है और क्वाड का हिस्सा है। क्वाड चार देशों का एक समूह है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं। यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत और पाकिस्तान का युद्ध रुकवाने को लेकर लगातार श्रेय ले रहे हैं। वे लगातार दावे कर रहे हैं कि उन्होंने ही दोनों देश के बीच युद्ध को रुकवाया है। टैरिफ को लेकर भी ट्रंप के बयान को उनका नया दांव माना जा रहा है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
आदिवासी वोटर्स की नाराजगी के डर से नहीं हो रहा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा?