शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yashswi Jaiswal powers Rajasthan to par above score against Bengaluru
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (10:52 IST)

जयपुर में दिखा जैसबॉल, राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ बनाए 173 रन

राजस्थान रॉयल्स ने दिया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 174 रनों का लक्ष्य

Yashswi Jaiswal
RRvsRCB यशस्वी जायसवाल (75 ), ध्रुव जुरेल (नाबाद 35) रियान पराग (30) की शानदार पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स (RR)ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। सातवें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे संजू सैमसन (15) को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों स्टंप आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रियान पराग ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में यश दयाल की गेंद पर विराट कोहली ने रियान पराग का कैच पकड़कर इस साझेदारी का अंत किया। रियान पराग ने 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (30) रन बनाये। शतक की ओर बढ़ रहे यशस्वी को जॉश हेजलवुड ने पगबाधा आउटकर पवेलियन भेज दिया।
यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (75) रनों की पारी खेली। भुवनेश्वर ने शिमरॉन हेटमायर (नौ) को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 35) रनों की पारी खेली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पंड्या, जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)