• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa pacer Kagiso Rabada suspended for failing dope test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 3 मई 2025 (22:05 IST)

रबाड़ा के करियर का डोपिंग ने किया कबाड़ा, लगा अनिश्चितकालीन बैन

ड्रग टेस्ट में फेल होने की सजा काट रहा हूं: रबाडा

रबाड़ा के करियर का डोपिंग ने किया कबाड़ा, लगा अनिश्चितकालीन बैन - South Africa pacer Kagiso Rabada suspended for failing dope test
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने कहा कि वह ड्रग टेस्ट में विफल होने के कारण अनंतिम निलंबन की सजा काट रहे हैं।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने की शुरुआत में गुजरात टाइटंस के लिये खेल रहे 29 वर्षीय रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बीच में छोड़ कर घर लौटे थे ताकि महत्वपूर्ण व्यक्तिगत मामले से निपट सकें लेकिन अब उन्होंने पुष्टि की है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने एक प्रतिबंधित दवा का सेवन किया। रबाडा ने हालांकि दवा या अपने प्रतिबंध की अवधि का खुलासा नहीं किया।

रबाडा को लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है, जहां दक्षिण अफ्रीका 11-15 जून तक ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए 241 मैच खेल चुके रबाडा ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन द्वारा जारी एक बयान में कहा, “ मैं उन सभी से बहुत खेद व्यक्त करता हूं, जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को कभी भी हल्के में नहीं लूंगा। यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है। यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से परे है।”

उन्होने कहा “ मैं एक अनंतिम निलंबन की सजा काट रहा हूं और मैं उस खेल में वापसी करने के लिए उत्सुक हूं जिसे खेलना मुझे पसंद है।” रबाडा अच्छी फॉर्म में थे और अक्टूबर में 300 विकेट लेने वाले छठे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बने।वह 11,817 गेंदें खेलकर इस मील के पत्थर तक पहुँचने वाले सबसे तेज़ गेंदबाज़ थे।

उन्होंने इस सीज़न में टाइटन्स के पहले दो आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए और फिर घर वापस आ गए। यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस सीज़न में टाइटन्स के साथ प्रतिस्पर्धा में वापस आएंगे या नहीं, जबकि नियमित सीज़न के चार मैच अभी बाकी हैं।

रबाडा ने कहा “ आगे बढ़ते हुए, यह क्षण मुझे परिभाषित नहीं करेगा। मैं वही करता रहूँगा जो मैंने हमेशा किया है, लगातार कड़ी मेहनत करता रहूँगा और अपने खेल के प्रति जुनून और समर्पण के साथ खेलता रहूँगा।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
सांस रोक देने मुकाबले में बेंगलुरु ने चेन्नई को 2 रनों से हराया