• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa announce WTC Final squad against Australia
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 13 मई 2025 (16:50 IST)

WTC Final 2025 में तेम्बा बावुमा की अगुवाई में उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, हुई टीम की घोषणा

दक्षिण अफ्रीका ने की डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम की घोषणा

WTC Final 2025 में तेम्बा बावुमा की अगुवाई में उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, हुई टीम की घोषणा - South Africa announce WTC Final squad against Australia
दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को लाॅड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।दक्षिण अफ्रीकी चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम की कमान आज टेम्बा बवुमा को सौंपी।

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के साथ हुई टेस्ट सीरीज वाली टीम में दो बदलाव करते हुए शेष सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, लेकिन क्वेना मफाका और मैथ्यू ब्रीट्जके को टीम से बाहर रखा है। चोट से उबरने के बाद लुंगी एनगिडी की टीम में वापसी से गेंदबाजी की धार और तेज हो जायेगी। टोनी डी र्जोजी, रयान रिकेल्टन और एडन मारक्रम शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी विकल्प हैं, जबकि उभरते सितारे ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम और बावुमा मध्य क्रम की कमान संभालेंगे। काइल वेरिन स्टंप के पीछे अपना जौहर बिखेरेंगे।

वहीं गेंदबाजी की बात की जाये तो मुल्डर और जेनसन के साथ कैगिसो रबाडा, एनगिडी, डेन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश के तेज गेंदबाजी की कामन होगी। केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी को स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दी गई।

टीम को लेकर मुख्य कोच शुकरी कॉनराड का मानना ​​है कि इस टीम ने इंग्लिश परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी तरह की तैयारियाँ की हैं और यह एक संतुलित टीम है।

कॉनराड ने कहा, “सबसे पहले, मैं इस टीम के लिए चुने गए प्रत्येक खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूँ। इस समूह के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भाग लेना एक विशेष क्षण है। पिछले 18 महीनों में, हमने एक प्रतिस्पर्धी रेड-बॉल टीम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, और यह उपलब्धि उस प्रगति को दर्शाती है।”(एजेंसी) WTC  फाइनल मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:- तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी र्जोजी, एडन मारक्रम, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी और डेन पैटरसन।
ये भी पढ़ें
खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये CA और ECB पर दबाव बना रहा है BCCI