शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer wins the ICC Player of the month for March Month
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (15:56 IST)

BCCI ने पिछले साल किया था इग्नोर, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद श्रेयस को घोषित किया 'Player of The Month'

श्रेयस अय्यर ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार

BCCI ने पिछले साल किया था इग्नोर, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद श्रेयस को घोषित किया 'Player of The Month' - Shreyas Iyer wins the ICC Player of the month for March Month
भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए आईसीसी पुरुष ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए चुना गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी की पांच पारियों में 48.60 की औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाने पर इस पुरस्कार के लिए चुना। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है।

अय्यर ने दूसरी बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने साल 2022 के फरवरी महीने में भी यह पुरस्कार जीता था। अय्यर के इस पुरस्कार जीतने के साथ ही भारतीय खिलाडियों ने लगातार दो बार यह पुरस्कार जीता है। इससे पहले फरवरी में शुभमन गिल ने यह पुरस्कार जीता था। जसप्रीत बुमराह ने हालांकि तीन बार और शुभमन गिल दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।

अय्यर ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, “मार्च के लिए आईसीसी पुरुष ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुने जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से खास है, विशेषकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। यह ऐसा पल है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।”उन्होंने कहा, “मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के प्रति उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं और प्रशंसकों को भी धन्यवाद देता हूं।”(एजेंसी)



ये भी पढ़ें
बिना मैदान पर उतरे मिलेगी अफगानिस्तानी महिला क्रिकेटरों को पगार, यह 3 बोर्ड देंगे पैसा