• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan Savage reply to Shahid Afridi, clueless afridi posts a picture of sipping cup of tea
Last Updated : बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (16:20 IST)

अफरीदी ने चाय के लिए शिखर को किया आमंत्रित, धवन ने की बोलती बंद, दिलाई कारगिल युद्ध की याद

अफरीदी ने चाय के लिए शिखर को किया आमंत्रित, धवन ने की बोलती बंद, दिलाई कारगिल युद्ध की याद - Shikhar Dhawan Savage reply to Shahid Afridi, clueless afridi posts a picture of sipping cup of tea
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ उसके बाद पाकिस्तान को लेकर भारत पूरी तरह एक्शन में आ गया है। इस हमले के बाद हर एक भारतीय का खून खोल उठा है जिसमें 26 मासूमों की जान गई। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेतुकी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। उन्होंने कुछ दिनों पहले भारत से पाकिस्तान को दोषी ठहराने के साबुत मांगे थे और साथ ही भारतीय सेना पर भी गंभीर आरोप लगाए थे जिसका जवाब अब शिखर धवन ने ऐसे दिया है कि अफरीदी की समझ नहीं आ रहा कि वे कैसे इसका उत्तर दें। कुछ दिनों पहले अफरीदी ने कहा था "पटाखा फट जाता है वहां पर, पाकिस्तान ने किया। तुम लोग 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोगों की सुरक्षा नहीं दे सके लोगो को"
 
इसका जवाब देते हुए शिखर धवन ने कहा "कारगिल में भी हराया था, पहले ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे। बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ शाहिद अफरीदी। हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय, जय हिंद।'
 
शाहिद अफरीदी को समझ नहीं आया कि वे इसका क्या उत्तर दें तो उन्होंने टॉन्ट मारने के लिए एक तस्वीर अपलोड की जिसमें उनके हाथ में चाय का कप है। उन्होंने शिखर धवन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा "छोड़ो जीत हार को, आओ तुम्हे चाय पिलाता हूं शिखर' साथ ही में उन्होंने Hashtag उसे किया #FantasticTea 


आपको बता दें 2019 में भारतीय पायलट अभिनंदन वर्थमान (Abhinandan Varthaman) का प्लेन पाकिस्तान में क्रैश हुआ था जहां उन्हें पकड़ लिया गया था और उसके बाद पाकिस्तान  ने एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें अभिनंदन चाय पीते हुए कहते हैं 'Tea is Fantastic', तब से पाकिस्तानी भारतियों को चिढ़ाने के लिए इस सेंटेंस का यूज़ करते हैं। 
 

अफरीदी के कमेंट सेक्शन में भारतीयों का रिएक्शन

ये भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी के पिता के पास राहुल द्रविड़ का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं (Video)