शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma putting nip in the bud of Mumbai Indians campaign
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (17:00 IST)

जानें कैसे रोहित शर्मा के कारण पटरी से उतर रही है मुंबई की लोकल

रोहित के खराब फॉर्म का असर मुंबई इंडियंस की रणनीति पर पड़ रहा है : अंजुम चोपड़ा

जानें कैसे रोहित शर्मा के कारण पटरी से उतर रही है मुंबई की लोकल - Rohit Sharma putting nip in the bud of Mumbai Indians campaign
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल के मौजूदा सत्र में अभी तक लय नहीं पकड़ सकी है।मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित अब इस सत्र में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 0, 8 , 13 , 17 और 18 स्कोर कर 50 रन बनाए हैं।

मुंबई ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया और टीम चार हार तथा दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है।

अंजुम ने PTI(भाषा) वीडियो से कहा ,‘‘ आप खराब फॉर्म में हो सकते हैं। यह कोई अपराध नहीं है। लेकिन इससे टीम को मदद नहीं मिल रही । इससे मुंबई को वह शुरूआत नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिये थी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास विकल्प है। रोहित को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेज सकते हैं । ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं , कई बार आपको टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत नहीं मिल पाती जिससे बतौर बल्लेबाज या बतौर खिलाड़ी आप पर असर पड़ता है।’’

अंजुम ने कहा ,‘‘ खेल में यह होता है। हम टूर्नामेंट देख रहे हैं , आईपीएल हो या विश्व कप। लेकिन मुझे बताइये कि विश्व कप में क्या आप नहीं चाहेंगे कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फॉर्म में हो। इस तरह के प्रदर्शन में काफी ऊर्जा की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कई लोग उससे उबर जाते हैं और अगले टूर्नामेंट में ढल जाते हैं। उसे उस तरह की शुरूआत आईपीएल में मिल नहीं सकी। लेकिन हमें पता है कि वह किस दर्जे का खिलाड़ी है और किस तरह से मैच जिता सकता है।’
ये भी पढ़ें
ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चेन्नई ने 17 साल के लड़के को खरीदा सिर्फ 30 लाख रुपए में