गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rinku Singh etched Gods plan tatoo that fateful Knight
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (18:00 IST)

रिंकू सिंह ने भगवान की मर्जी का टैटू गुदवाया और उस दिन जुडे कोलकाता से

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेरी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी: रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने भगवान की मर्जी का टैटू गुदवाया और उस दिन जुडे कोलकाता से - Rinku Singh etched Gods plan tatoo that fateful Knight
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की बांह में गुदा टेटू उन्हे उस पल की याद दिलाता है, जिसने उनकी जिंदगी हमेशा के लिये बदल दी।

नाइट बाइट के एक एपिसोड में रिंकू ने अपने क्रिकेट के सफर को याद करते हुये अपने टैटू के बारे में बात की, जिस पर ‘भगवान की योजना, खूबसूरती से किया गया’ लिखा हुआ था और साथ ही ‘2:20’ लिखा हुआ था। ठीक वही पल जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और उसने उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी।
कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ अपने विशेष संबंध को दर्शाने वाले टैटू की ओर इशारा करते हुये उन्होने कहा “ जब मुझे 2018 में केकेआर ने 80 लाख रुपये में खरीदा था, तो वह रकम मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी थी। उससे पहले हमारे पास ज़्यादा पैसे नहीं थे। मेरे परिवार की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। मेरे भाई-बहनों की शादियाँ आसान हो गईं, और हमने उस पैसे से एक घर भी खरीदा। इसलिए मैंने यह टैटू बनवाया है, जिस पर परिवार लिखा है। जब मुझे चुना गया, तो ठीक 2:21 या 2:20 का समय था और उस क्षण से सब कुछ बदल गया।”
ये भी पढ़ें
रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हराया