• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Punjab Kings Skipper Shreyas Iyer fined for slow over rate
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 1 मई 2025 (18:40 IST)

जीत के बाद इस बुरी खबर ने किया श्रेयस अय्यर का दिन खराब

श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

जीत के बाद इस बुरी खबर ने किया श्रेयस अय्यर का दिन खराब - Punjab Kings Skipper Shreyas Iyer fined for slow over rate
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच 49 के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल का यह मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। आईपीएल आचार संहिता के अनुसार यह अपराध अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत आता है, जो न्यूनतम ओवर-रेट मानकों के उल्लंघन से संबंधित है। पंजाब किंग्स का इस सत्र का यह पहला अपराध है इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की आचार संहिता यह सुनिश्चित करती है कि टीमें निर्धारित समय के भीतर खेले। निर्धारित ओवर-रेट के किसी भी उल्लंघन के लिए कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है और बार-बार उल्लंघन के मामले सामने आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान ने टॉस जीतकर मुम्बई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)