शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kagiso Rabada pulls out of IPL due to personal reason
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (18:54 IST)

गुजरात को 10 करोड़ का चूना लगाकर कगीसो रबाड़ा ने भरी दक्षिण अफ्रीका की उड़ान

गुजरात को 10 करोड़ का चूना लगाकर कगीसो रबाड़ा ने भरी दक्षिण अफ्रीका की उड़ान - Kagiso Rabada pulls out of IPL due to personal reason
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।टाइटंस ने यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक लौटेंगे। अभी तक उन्होंने दो ही मैच खेले हैं।
गुजरात टीम ने एक बयान में कहा ,‘‘ कैगिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिये दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं।’’रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था।उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई। रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया।

रबाड़ा के लिए 10 करोड़ से ज्यादा खर्च करे थे गुजरात ने

आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे खिलाड़ी रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा को  पंजाब द्वारा रीलीज किया गया था। रबाड़ा के लिए गुजरात और मुंबई में शुरुआती जंग चली थी।अंतिम जंग गुजरात ने जीती और 10.75 करोड़ में उन्होंने यह गेंदबाज खरीदा था। लेकिन 3 मैच बाद ही वह स्वदेश रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद ने टॉस जीता,कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता (Video)