• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India fined for slow over rate in the first match of the women tri series against Sri Lanka
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (10:36 IST)

श्रीलंका के खिलाफ महिला त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर लगा जुर्माना

श्रीलंका के खिलाफ महिला त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर लगा जुर्माना - India fined for slow over rate in the first match of the women tri series against Sri Lanka
श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में रविवार को खेले गये महिला एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम पर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुर्माना लगाने की घोषणा की। भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदास अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में वर्षा बाधित मैच में मेजबान श्रीलंका को नौ विकेट से हराया था।
 
आईसीसी अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी पैनल की वैनेसा डी सिल्वा ने समय की छूट को ध्यान में रखते हुए भारत पर यह जुर्माना लगाया।
 
आईसीसी ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 ( न्यूनतम ओवर गति से संबंधित) के तहत खिलाड़ियों पर उनके द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’’
 
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपराध और प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
 
मैदानी अंपायर अन्ना हैरिस और निमाली परेरा, तीसरे अंपायर लिंडन हैनिबल और चौथे अंपायर डेदुनु डी सिल्वा ने आरोप तय किए।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अचानक मिली लोकप्रियता की चकाचौंध में नहीं खोने देंगे वैभव को राहुल द्रविड़, बनेंगे सूर्यवंशी का सुरक्षा कवच