• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England will benefit a lot from the absence of Rohit and Virat, Gill is the frontrunner for captaincy Moeen
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 13 मई 2025 (18:10 IST)

रोहित और विराट की अनुपस्थिति से इंग्लैंड को काफी फायदा होगा, गिल कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे: मोईन

रोहित और विराट की अनुपस्थिति से इंग्लैंड को काफी फायदा होगा, गिल कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे: मोईन - England will benefit a lot from the absence of Rohit and Virat, Gill is the frontrunner for captaincy Moeen
Virat Kohli Retirement : पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने कहा कि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला से भारत के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति से मेजबान टीम को काफी फायदा होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्ट की कड़ी श्रृंखला में शुभमन गिल टीम इंडिया की अगुआई करने के लिए पसंदीदा विकल्प होंगे। रोहित और विराट ने हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे भारत इस श्रृंखला के लिए अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरेगा। इस श्रृंखला के साथ 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भी होगी।
 
श्रृंखला का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोईन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘निश्चित रूप से मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा फायदा है। दो शीर्ष खिलाड़ी जो दौरे पर कई बार इंग्लैंड आए हैं, इसलिए उनके पास अनुभव है। मुझे याद है कि रोहित ने पिछली बार इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके पास जो जज्बा है, वे जिस तरह के नेतृत्वकर्ता हैं, उन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी की है। इसलिए हां, टीम के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है।’’


 
अब भी आईपीएल और अन्य घरेलू टी20 लीग में खेल रहे मोईन ने 68 टेस्ट में तीन हजार से अधिक रन बनाने के अलावा 200 से अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि गिल भारत की कप्तानी करने के लिए ‘बहुत अच्छे’ विकल्प होंगे, फिर भले ही उन्हें सबसे लंबे प्रारूप में भारत की कप्तानी करने का अनुभव नहीं हो।
 
रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गिल ने कभी सबसे लंबे प्रारूप या वनडे में भारत की कप्तानी नहीं की है।
 
मोईन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह शुभमन गिल होंगे। आदर्श रूप से वे (बीसीसीआई) जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहेंगे क्योंकि वह बहुत अच्छे कप्तान हैं, एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हैं और उन्होंने पहले भी ऐसा किया है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनके चोट के रिकॉर्ड के कारण शायद वह पूरी श्रृंखला नहीं खेल पाए, मुझे लगता है कि वे इसे (कप्तानी) किसी ऐसे व्यक्ति को देंगे जिसने टेस्ट क्रिकेट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करते हैं इसलिए उनके पास अब भी बहुत अच्छा कप्तान है, अनुभवहीन है लेकिन एक अच्छा कप्तान और अच्छा दिमाग, लेकिन यह एक चुनौती होगी (इंग्लैंड की परिस्थितियों में)।’’
 
मोईन ने कहा कि अगर गिल को कप्तान बनाया जाता है तो उनको उन चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए जिसका सामना पहली बार कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों में करना पड़ता है।
 
मोईन ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष खिलाड़ी कहा और कहा कि उनकी भीड़ खींचने की क्षमता सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह (कोहली का संन्यास) टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है। वह एक शीर्ष खिलाड़ी थे, टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हमेशा इस प्रारूप को आगे बढ़ाया। शानदार खिलाड़ी, शानदार करियर।’’
 
मोईन ने कहा, ‘‘उन्होंने खेल के लिए बहुत कुछ किया है, विशेषकर भारत में। मुझे लगता है कि सचिन (तेंदुलकर) के बाद वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें देखने के लिए हर कोई आता था और उन्होंने स्टेडियम भर दिए थे। शानदार रिकॉर्ड, देखने लायक एक शानदार खिलाड़ी। जिस शैली में वह खेलते थे वह बहुत प्रतिस्पर्धी थी और एक शानदार कप्तान भी। टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोहली को अभ्यास मैच से ज्यादा नेट्स पर बल्लेबाजी थी पसंद, कोच ने खोला राज