गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI women in hunt of Strength and conditioning coach
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (17:45 IST)

बीसीसीआई महिला टीम के लिये नये फिजियो और ट्रेनर की तलाश में

harmanpreet and team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्दी ही एक नया फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच मिलने वाले हैं जो अगले दो साल तक बेंगलुरू के उत्कृष्टता केंद्र ( सेंटर आफ एक्सीलैंस) में नियुक्त होंगे।बीसीसीआई ने दोनों पदों के लिये आवेदन मंगवाये हैं। नितिन पटेल के जाने के बाद खेल विज्ञान और मेडिसिन विभाग को भी नया प्रमुख मिलने वाला है।

फिजियो और ट्रेनर उत्कृष्टता केंद्र में काम करेंगे और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में टीम के साथ दौरा करेंगे।फिजियो का पद आकांक्षा सत्यवंशी के जाने के बाद और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच का पद आनंद दाते के जाने से खाली हुआ है।

दोनों पदों के लिये पात्रता उन्नत जीवन सहायता (फिजियो के लिये ) में , मूलभूत जीवन सहायता (ट्रेनर के लिये ) में सर्टिफिकेशन कोर्स और ट्रॉमा मैनेजमेंट में डिग्री शामिल है। सर्टिफिकेशन कोर्स पिछले दो साल में ही पूरा हुआ होना चाहिये।

दस साल के अनुभव वाले फिजियो को प्राथमिकता दी जायेगी।बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘खेल विज्ञान और मेडिसिन टीम के लिये ये पद अहम हैं , जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ाने और प्रभावी चोट प्रबंधन और रोकथाम प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए उच्च प्रदर्शन सहायता सेवाएं प्रदान करते हैं।’’ (भाषा)