गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI condemns Pahalgam Terror attack in Jammu and Kashmir
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (16:45 IST)

BCCI ने ट्वीट कर की पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा

BCCI ने ट्वीट कर की पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा - BCCI condemns Pahalgam Terror attack in Jammu and Kashmir
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को निंदा की।बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने आज यहां जारी एक बयान में इस तरह के कायराना आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

श्री सैकिया ने कहा, “कल पहलगाम में हुए नरसंहार आतंकवादी हमले में मासूम लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय को गहरा सदमा और दुख पहुंचा है।”
बीसीसीआई सचिव ने कहा, “बीसीसीआई की ओर से मैं इस जघन्य और कायराना कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं तथा दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि उनका दर्द और दुख साझा करते हुए, हम त्रासदी की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।”उल्लेखनीय है कि पहलगाम में कल आतंकवादी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गयी थी।(एजेंसी)


ये भी पढ़ें
कोलकाता के CEO ने बनाया दबाव, टीम को याद दिलाई 2014 की जीत