शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam pulls out from National T20I Championship
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 मार्च 2025 (16:52 IST)

बाबर आजम ने पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर ने राष्ट्रीय T-20I चैंपियनशिप से नाम वापस लिया

बाबर आजम ने पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया - Babar Azam pulls out from National T20I Championship
न्यूजीलैंड में होने वाली आगामी श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है।बाबर, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज नसीम शाह को 16 मार्च से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया था। इन तीनों खिलाड़ियों को हालांकि वनडे टीम में बरकरार रखा गया है।

टीम की घोषणा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने संकेत दिया था कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल बाबर, रिजवान, नसीम इस सप्ताह फैसलाबाद में शुरू होने वाले राष्ट्रीय टी-20 में हिस्सा लेंगे।

 बाबर और नसीम ने हालांकि कार्यभार प्रबंधन और आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि अप्रैल के मध्य में पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने वाली है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे फ्रेंचाइजी लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की असंगत नीतियों को देखते हुए ये खिलाड़ी जानते हैं कि अगर वे पीएसएल में कुछ अच्छे प्रदर्शन करते हैं तो वे राष्ट्रीय टी20 टीम में वापस आ जाएंगे, जिससे सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा होगी।’’बाबर ने 2020 के बाद से कोई घरेलू प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।

बाबर ने आजम ने आखिरी बार अपनी टीम के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय साल 2024 में खेला था जब टीम विश्वकप के पहले दौर में अमेरिका और भारत से हारकर वापस पाकिस्तान आ गई थी।
ये भी पढ़ें
BCCI ने सैयद आबिद अली के निधन पर शोक जताया, आंध्रा के थे बेहतरीन क्रिकेटर