गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aiden Markram smashes century yet Lucknow falls short before Delhi
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (21:41 IST)

मारक्रम के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली ने LSG को छह विकेट पर 159 रन पर रोका

DCvsLSG
DCvsLSGसलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम की अर्धशतकीय पारी और मिचेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 60 गेंद में 87 रन की साझेदारी के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (टी20) मैच में मंगलवार को यहां छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी। यह इस मैदान में मौजूदा सत्र का सबसे छोटा स्कोर है।

दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिये।मारक्रम ने 33 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये जबकि मार्श ने 36 गेंद में एक छक्का और तीन चौके जड़े। आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने 21 गेंद में छह चौके की मदद से 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 के करीब पहुंचाया।

एलएसजी को बल्लेबाजी का न्योता देने के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए एक छोर से कसी हुई गेंदबाजी की तो वही मिचेल स्टार्क (25 रन पर एक विकेट) के खिलाफ मारक्रम ने छक्का लगाकर हाथ खोला।

उन्होंने चौथे ओवर में मुकेश कुमार तो वही मिचेल मार्श ने छठे ओवर में दुष्मंता चमीरा (25 रन पर एक विकेट) के खिलाफ गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया जिससे टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिये।

मारक्रम ने स्थानीय खिलाड़ी विपराज निगम का स्वागत छक्के से किया तो वहीं मार्श ने स्वीप शॉट पर शानदार चौका लगाकर इस ओवर से 14 रन बटोरे।

मारक्रम ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क के खिलाफ दो रन लेकर 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि रनगति तेज करने की कोशिश में चमीरा की गेंद को कवर क्षेत्र में ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों में खेल गये।

शानदार लय में चल रहे निकोलस पूरन (नौ)  ने कुलदीप के खिलाफ लगातार दो चौकों के साथ अभी हाथ खोला ही था कि स्टार्क ने धीमी गति की शॉर्ट पिच गेंद पर इस आक्रामक बल्लेबाज को गच्चा देकर बोल्ड कर दिया।
लखनऊ की टीम ने रनगति को तेज करने के लिए पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले अब्दुल समद को क्रीज पर भेजा लेकिन वह आठ गेंद में सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुकेश कुमार ने अपनी ही गेंद पर उनका रिटर्न कैच लपका। मुकेश ने इसके बाद मार्श को बोल्ड कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलायी।

कप्तान ऋषभ पंत का बल्लेबाजी क्रम में खुद से पहले डेविड मिलर और आयुष बडोनी को भेजने का फैसला समझ से परे लगा।

आयुष बडोनी को 16वें ओवर में मुकेश की गेंद पर तब जीवनदान मिला जब स्टब्स ने उनका आसान कैच टपका दिया। इस बल्लेबाज ने चौका लगाकर इसका जश्न मनाया। उन्होंने चमीरा और स्टार्क के खिलाफ भी चौके लगाये लेकिन टीम की रन गति को तेज करने में नाकाम रहे क्योंकि दूसरे छोर से डेविड मिलर बड़ा शॉट नहीं खेल पा रहे थे।

बडोनी ने आखिरी ओवर में मुकेश के खिलाफ शुरुआती तीन गेंदों पर हैट्रिक चौका लगाया लेकिन चौथी गेंद पर बोल्ड हो गये। पंत भी आखिरी दो गेंद में बिना कोई योगदान दिये मुकेश की गेंद को विकेटों पर खेल गये।
मिलर 15 गेंद में सिर्फ एक चौका लगाकर नाबाद 14 रन ही बना सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केएल राहुल ने लखनऊ से किया हिसाब चुकता, दिल्ली की 8 विकेट से जीत