गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. A thrilling fiinish awaits as Bangladesh sets a target of one seventy four runs against Zimbabwe
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (15:16 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 वर्षों में सातवीं बार कोच के लिए जारी किया विज्ञापन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 वर्षों में सातवीं बार कोच के लिए जारी किया विज्ञापन - A thrilling fiinish awaits as Bangladesh sets a target of one seventy four runs against Zimbabwe
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय टीम के लिए प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छह मुख्य कोचों का परीक्षण करने के बाद सातवें कोच के लिए विज्ञापन जारी किया हैं।

पीसीबी ने राष्ट्रीय मुख्य कोच के अलावा इस सप्ताह अपनी वेबसाइट पर निदेशक पद के लिए भी विज्ञापन जारी किया है। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने शीर्ष स्तर के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बहुत बेकार प्रदर्शन किया है।

अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद पिछले छह महीनों के दौरान चयनकर्ता और कोच के रूप में दोहरी जिम्मेदारी निभाने के बाद भी अच्छी भूमिका निभाने में पूर्ण रूप से विफल रहे। जावेद ने इस वर्ष फरवरी-मार्च में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना पद छोड़ दिया था।

अब्दुल रहमान (अंतरिम मुख्य कोच), मोहम्मद हफीज (राष्ट्रीय टीम के निदेशक), अजहर महमूद (अंतरिम मुख्य कोच), जेसन गिलेस्पी (टेस्ट मुख्य कोच), गैरी कर्स्टन (एकदिवसीय मुख्य कोच) और आकिब (सफेद और लाल गेंद क्रिकेट दोनों के मुख्य कोच) ने पिछले दो वर्षों के दौरान पाकिस्तान टीमों को कोचिंग दी है। अब पीसीबी को सातवें कोच की तलाश है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ट्रोलिंग के बाद ऋषभ पंत ने बताया क्यों वह बल्लेबाजी करने आए थे 20वें ओवर में (Video)