शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. MS Dhoni statement after embarrassing lose in chepauk against KKR
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (13:19 IST)

CSK का कभी नहीं हुआ इतना बुरा हाल, धोनी बोले खिलाड़ियों को गहन चिंतन की जरुरत

CSK का कभी नहीं हुआ इतना बुरा हाल, धोनी बोले खिलाड़ियों को गहन चिंतन की जरुरत - MS Dhoni statement after embarrassing lose in chepauk against KKR
KKR vs CSK 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से मिली हार के बाद कहा कि टीम को गहन चिंतन की जरूरत है और खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारनी होगी। केकेआर ने सुनील नारायण (13 रन देकर तीन विकेट, 44 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 59 गेंद रहते आठ विकेट से हरा दिया। नारायण मैन ऑफ द मैच रहे।
 
मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘‘ बस आज ही नहीं इस सत्र में कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं। हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा। हमें गहन चिंतन की ज़रूरत है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति चुनौतीपूर्ण थी लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था। स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है। आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है। ’’
 
धोनी ने कहा, ‘‘ हमारे पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। पर जरूरी है कि स्कोरबोर्ड को देखकर हम अपने ऊपर दबाव नहीं लें। ’’
 
Chennai Super Kings की यह लगातार पांचवीं हार थी। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली।
 
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद CSK के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी।
 
केकेआर ने नारायण की 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जड़ित 44 रन की पारी से यह लक्ष्य 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया।
 
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, ‘‘मैं यहां खेल चुका हूं, मोईन खेल चुके हैं और डीजे (ब्रावो) को भी यहां की परिस्थितियों के बारे में पता था। हम रणनीति के साथ उतरे थे। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं लगा था कि विकेट पर गेंद इतना रुक कर आएगी लेकिन मैं अपने गेंदबाजों से श्रेय नहीं लेना चाहता। मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। पहले हम सिर्फ़ दो अंक हासिल करने के बारे में सोच रहे थे लेकिन छह ओवर के बाद हमने तय किया कि जितना जल्दी हो सके इस मैच को समाप्त किया जाए। मैं टीम के सकारात्मक जज्बे से खुश हूं। ’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
5 लगातार हार के बाद भी झुकने को नहीं तैयार CSK के कोच, कहा बना सकते हैं प्लेऑफ में जगह