शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Ishant Sharma fined 25 percent of his match fee against sunrisers hyderbad
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (16:10 IST)

IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के इशांत शर्मा पर BCCI ने ठोका जुर्माना

IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के इशांत शर्मा पर BCCI ने ठोका जुर्माना - Ishant Sharma fined 25 percent of his match fee against sunrisers hyderbad
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर रविवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक उनके खाते में जोड़ा गया। इंडियन प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा,‘‘इशांत शर्मा ने नियम 2.2 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया।’’
 
बयान के अनुसार, ‘‘आचार संहिता के लेवल एक उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।’’

आईपीएल की आचार संहिता का नियम 2.2 ‘मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान उपकरण या साजो-सामान के दुरुपयोग’ से संबंधित है।
 
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इशांत ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और चार ओवर में बिना विकेट हासिल किए 53 रन लुटाए। कुल मिलाकर उन्होंने तीन मैच में 107 रन दिए हैं और केवल एक विकेट लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
0-3 की हार के बाद रिजवान ने कहा अब PSL में बेहतर करेंगे, वीडियो हुआ वायरल