शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Imran expressed deep sorrow over Pakistan defeat by India, sister Aleema said
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (11:38 IST)

इमरान खान ने भारत से पाकिस्तान की हार पर जताया गहरा दुख

इमरान खान ने भारत से पाकिस्तान की हार पर जताया गहरा दुख - Imran expressed deep sorrow over Pakistan defeat by India, sister Aleema said
IND vs PAK Champions Trophy :  जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की बहन अलीमा खान के अनुसार यह पूर्व कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से दुखी है। मेजबान पाकिस्तान कराची में न्यूजीलैंड और दुबई में भारत से बड़ी हार के बाद आठ टीमों की चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में शामिल रहा।
 
इमरान से मुलाकात के बाद अलीमा ने रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ‘‘पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख जताया है।’’

 
अलीमा ने कहा कि 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पूर्व करिश्माई क्रिकेटर इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की क्रिकेट संबंधी साख पर भी सवाल उठाए।
 
अलीमा ने कहा, ‘‘इमरान ने कहा कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा।’’
 
अलीमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैच देखा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में मैच के बीच घुसा फैन, अदालत में किया जाएगा पेश [VIDEO]