शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. After taking 5 wickets in the last match, Azmatullah Omarzai of Afghanistan did wonders with the bat too
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (18:35 IST)

पिछले मैच में 5 विकेट लेने के बाद अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजइ ने बल्ले से किया कमाल

अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया को 274 रन का लक्ष्य दिया

Australia vs Afghanistan
Afghanistan vs England Champions Trophy : अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अति महत्वपूर्ण मुकाबले में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिये सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंद में 85 और अजमतुल्लाह उमरजइ (Azmatullah Omarzai) ने 63 गेंद में 67 रन की पारी खेली।
 
आस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने तीन जबकि स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) और एडम जम्पा (Adam Zampa) ने दो दो विकेट लिए। दोनों टीमों की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें इस मैच पर टिकी हैं।

 
अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच का स्कोर
 
आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच का स्कोर इस प्रकार है ।
 
अफगानिस्तान पारी :
 
रहमानुल्लाह गुरबाज बो जॉनसन 0
 
इब्राहिम जदरान का लाबुशेन बो जम्पा 22
 
सेदिकुल्लाह अटल का स्मिथ बो जॉनसन 85
 
रहमत शाह का इंगलिस बो मैक्सवेल 12
 
हशमतुल्लाह शाहिदी का लाबुशेन बो जम्पा 20
 
अजमतुल्लाह उमरजइ का कारी बो ड्वारशुइस 67
 
मोहम्मद नबी रन आउट 1
 
गुलबदन नायब का इंगलिस बो एलिस 4
 
राशिद खान का मैक्सवेल बो ड्वारशुइस 19
 
नूर अहमद का इंगलिस बो ड्वारशुइस 6
 
फजलहक फारूकी नाबाद 0
 
अतिरिक्त : 37 रन
 
योग : 50 ओवर में 273 रन
 
विकेट पतन : 1-3 , 2-70 , 3-91 , 4-159 , 5-176 , 6-182 , 7-199 , 8-235 , 9-272
 
गेंदबाजी :
 
जॉनसन 10 . 0 . 49 . 2
 
ड्वारशुइस 9 . 0 . 47 . 3
 
एलिस 10 . 0 . 60 . 1
 
मैक्सवेल 6 . 1 . 28 . 1
 
जम्पा 8 . 0 . 48 . 2
 
शॉर्ट 7 . 0 . 21 . 0 (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जोस बटलर ने इंग्लैंड की सीमित ओवरों के प्रारूप की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की