गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. After being out of the Champions Trophy, South Africa coach said, our team is moving on the right path
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (11:39 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोच ने कहा, सही राह पर आगे बढ़ रही है हमारी टीम

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोच ने कहा, सही राह पर आगे बढ़ रही है हमारी टीम - After being out of the Champions Trophy, South Africa coach said, our team is moving on the right path
South Africa vs New Zealand : दक्षिण अफ्रीका की टीम ICC की किसी प्रतियोगिता में फिर से नॉकआउट चरण में बाहर हो गई लेकिन उसके मुख्य कोच रॉब वाल्टर (Rob Walter) का मानना है कि 2027 में घरेलू धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2027) को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम सही राह पर आगे बढ़ रही है।
 
अपने ग्रुप में शीर्ष पर टीम रही दक्षिण अफ्रीका की टीम बुधवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 50 रन से हार गई। वाल्टर ने कहा कि इस हार के बावजूद उनकी टीम के लिए इस प्रतियोगिता में कई सकारात्मक चीजें भी रहीं।


UNI

 
वाल्टर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि हमने जो मैच जीते उनमें हमने अच्छी साझेदारियां निभाई। हमारे पास बल्लेबाजी में अच्छा योगदान देंगे वाले खिलाड़ी हैं। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमने अपनी सटीकता में बहुत सुधार किया है। हमारे तेज गेंदबाजों ने बहुत सटीक गेंदबाजी की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और यह कुछ ऐसा है जिस पर हम वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम जो भी मैच खेल रहे हैं उसमें हमें सीखने का मौका मिल रहा है। हम छोटे-छोटे सबक लेने की कोशिश कर रहे हैं। आज का सबक बेहद कड़ा है। आप इससे थोड़ा बेहतर प्रयास की उम्मीद करते हैं क्योंकि इससे हमारा अभियान समाप्त हो गया है।’’
 
वाल्टर ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से यहां-वहां की छोटी-छोटी चीजों से सीखते रहेंगे। हम बेहतर कर सकते हैं। हम अब भी एक टीम के रूप में विकसित हो रहे हैं। मेरे दिमाग में किसी तरह का संदेह नहीं है। वनडे विश्व कप में अभी ढाई साल का समय है और हमारी निगाह खिताब जीतने पर है।’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे से लिया संन्यास