शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Web series Squid Game Season 3 will be released on Netflix on June 27
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (13:33 IST)

स्क्विड गेम सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी सीरीज

स्क्विड गेम सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी सीरीज - Web series Squid Game Season 3 will be released on Netflix on June 27
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के दोनों सीजन हिट साबित हुई है। फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने 'स्क्विड गेम' के तीसरे और आखिरी सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही 'स्क्विड गेम सीजन 3' की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है।
 
नेटफ्लिक्स ने 'स्क्विड गेम 3' का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की। साउथ कोरियन ड्रामा 'स्क्विड गेम सीजन 3' इसी सील 27 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये इस शो का आखिरी सीजन होगा। इस सीरीज का दूसरा सीजन 26 दिसंबर 2024 को रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 
 
पोस्टर में पिंक रंग के आउटफिट में एक शख्स जमीन पर पड़े ग्रीन आउटफिट पहने शख्स को घसीट रहा है। इसके नीचे लिखा है, 'आखिरी गेम के लिए तैयार हो जाएं।' 
 
नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने कहा, 700 मिलियन से ज़्यादा लोगों के देखने के साथ, हम सिर्फ एक चीज नहीं हो सकते। हमें टीवी सीरीज और फिल्मों से लेकर गेम तक हर चीज का सबसे बेहतरीन वर्जन बनना होगा।' 
 
बता दें कि 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में आया था और ये दुनिया की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई। इसके दूसरे सीजन को भी काफी पसंद किया गया, जिसकी कहानी अभी अधूरी है।
 
ये भी पढ़ें
इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म का नाम होगा नादानियां, खुशी कपूर संग आएंगे नजर