गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason manoj kumar filed defamation charges against shah rukh khan
Last Modified: शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (16:04 IST)

इस वजह से शाहरुख खान से खफा हो गए थे मनोज कुमार, ठोंक दिया था 100 करोड़ की मानहानि का केस

इस वजह से शाहरुख खान से खफा हो गए थे मनोज कुमार, ठोंक दिया था 100 करोड़ की मानहानि का केस - this reason manoj kumar filed defamation charges against shah rukh khan
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपनी देशभक्ति फिल्मों की वजह से वह इंडस्ट्री में 'भारत कुमार' नाम से मशहूर हुए। मनोज कुमार को अपनी शानदार एक्टिंग के साथ -साथ अपने सिग्नेचर स्टाइल के लिए भी जाना जाता था।
 
मनोज कुमार ऐसे तो शांत स्वभाव के थे, लेकिन एक वक्त वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और फराह खान से बेहद नाराज हो गए थे। उन्होंने शाहरुख खान पर मानहानि का मुकदमा तक ठोक दिया था। यह मामला साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शां‍ति ओम' से जुड़ा हुआ है। 
 
इस फिल्म के एक गाने में कई दिग्गज सितारे और उनके सिग्नेचर मूव्स भी देखने को मिले थे। मनोज कुमार के चेहरे पर हाथ रखने वाले आइकॉनिक अंदाज की पैरोडी भी की गई थी। लेकिन मनोज कुमार को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया था। इसके बाद उन्होंने निर्देशक फराह खान और शाहरुख खान के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस दायर कर दिया था। 
 
हालांकि शाहरुख खान ने मनोज कुमार से माफी मांग ली थी और सीन को फिल्म से हटाने का वादा किया था। इसके बाद मनोज कुमार मान गए और उन्होंने केस वापस ले लिया। 
 
यह मामला दोबारा तब फिर उठा जब 'ओम शांति ओम' जापान में रिलीज हुई। फिल्म में मनोज कुमार के सिग्नेचर स्टाइल का सीन हटाए बिना रिलीज किया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान मनोज कुमार ने कहा था, मेरे साथ धोखा हुआ है। मैं दुखी हूं। मैं जानना चाहता था कि उन्होंने मेरा मजाक उड़ाने वाले सीन हटा दिए या नहीं। मैं एक भरोसेमंद इंसान हूं। जब उन्होंने मुझे बताया कि वे सीन हटा दिए हैं, तो मैंने उनकी बात मान ली। 
 
मनोज कुमार ने कहा था, फिर मुझे फीडबैक मिला कि वे सीन हटाए नहीं गए थे। जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया है मुझे उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। मैं उस व्यक्ति को सबक सिखाऊंगा जो मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करता है। 
ये भी पढ़ें
फेफड़ों में भर जाता था पानी, अरुणा ईरानी ने बताया अंतिम दिनों में कैसा था मनोज कुमार का हाल