गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha talks about on her bond with zaheer iqbal parents
Last Modified: सोमवार, 31 मार्च 2025 (12:51 IST)

मायके से ज्यादा ससुराल में मिल रहा सोनाक्षी सिन्हा को प्यार, बोलीं- स्पेशल फील कराते हैं...

मायके से ज्यादा ससुराल में मिल रहा सोनाक्षी सिन्हा को प्यार, बोलीं- स्पेशल फील कराते हैं... - sonakshi sinha talks about on her bond with zaheer iqbal parents
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। अलग-अलग धर्मों से होने की वजह से कपल को काफी ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। शादी के बाद सोनाक्षी पहली बार अपने ससुराल में ईद सेलिब्रेट करने जा रही हैं। 
 
इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ससुराल वालों को लेकर बात की है। यूट्यूब पर एक लाइव सेशन के दौरान सोनाक्षी ने मायके और ससुराल के घर के बीच अंतर के बारे में बताया। सोनाक्षी ने बताया कि सास-ससुर संग उनका रिलेशन कैसा है। 
 
जब एक फैंस ने सोनाक्षी से पूछा कि उन्हें मायके और ससुराल में क्या अंतर फील होता है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मुझे घर पर बहुत पैंपर किया जाता था। सास-ससुर मुझे और बेहतर ट्रीट करते हैं। मुझे बेटी से ज्यादा स्पेशल फील कराते हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, बेटी होने के नाते मैं घर में लाड़ प्यार से पली-बढ़ी थी। लेकिन ससुराल में वो मुझे बेटी से बढ़कर मानते हैं। मुझे लगता है कि मैं वाकई में धन्य हूं कि मुझे ऐसे ससुराल वाले मिले हैं।
 
सोनाक्षी ने आगे कहा, क्योंकि वो जिम्मेदारी भी है कि किसी और की बेटी हमारे घर आई है। इसलिए वो हर बार थोड़ा ज्यादा ही करते हैं और मुझे ये महसूस कराते हैं कि जैसे मैं हमेशा से यहां रही हूं। और मैं इस घर में ही पैदा हुई हूं। और मैं इस घर की बेटी हूं।
 
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने जून 2024 को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज की थी। सोनाक्षी की शादी में उनके भाई शामिल नहीं हुए थे। 
 
ये भी पढ़ें
दूल्हा बन फिर हंसाने को तैयार कपिल शर्मा, ईद पर किया किस ‍किस को प्यार करूं 2 का ऐलान