शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shweta tiwari to enter in supernatural show naagin 7 naagin look viral
Last Updated : सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (14:46 IST)

क्या नागिन 7 में नजर आएंगी श्वेता तिवारी? नागिन लुक में वायरल हुईं एक्ट्रेस की तस्वीर

क्या नागिन 7 में नजर आएंगी श्वेता तिवारी? नागिन लुक में वायरल हुईं एक्ट्रेस की तस्वीर - shweta tiwari to enter in supernatural show naagin 7 naagin look viral
एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के अबतक 6 सफल सीजन आ चुके हैं। 'नागिन 7' को लेकर बीते काफी दिनों से बज बना हुआ है। इस शो में कौन लीड एक्ट्रेस होगी यह जानने के लिए फैंस बेताब है। कई एक्ट्रेस के नाम भी 'नागिन 7' के लिए सामने आ रहे हैं। 
 
ईशा मालवीय के नागिन बनने की खबरें आ रही थी। हालांकि मेकर्स ने अभी तक किसी का नाम कंफर्म नहीं किया है। अब एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का नागिन लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि इस बार श्वेता तिवारी 'नागिन' बने नजर आएंगी।
 
तस्वीर में श्वेता तिवारी नागिन लुक में सापों से घिरी नजर आ रही हैं। गोल्डन ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि यह तस्वीर एक फेक फैनमेड फोटो है। नागिन 7 के बज के बीच श्वेता तिवारी की यह तस्वीर वायरल हो गई है। 
 
बता दें कि श्वेता तिवारी साल 2007 में नागिन सीरियल में काम कर चुकी हैं। उन्होंने रानी सुरमाया का किरदार निभाया था। दर्शकों को श्वेता का काम काफी पसंद आया था। इस शो में सायंतनी घोष नागिन के रूप में दिखी थीं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की सिकंदर ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, आठवें दिन किया इतना कलेक्शन