शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sara Ali Khan reached to visit Kamakhya Devi during Navratri get trolled
Last Updated : शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (12:52 IST)

नवरात्रि में कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचीं सारा अली खान, ट्रोलर्स ने दी नाम बदलने की सलाह

नवरात्रि में कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचीं सारा अली खान, ट्रोलर्स ने दी नाम बदलने की सलाह - Sara Ali Khan reached to visit Kamakhya Devi during Navratri get trolled
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बेहद आध्यात्मिक हैं। वह अक्सर मंदिरों में पूजा-पाठ करते नजर आती रहती हैं। हालांकि इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। कई लोग सारा के मुस्लिम होते हुए मंदिर जाने पर सवाल उठाते हैं। लेकिन सारा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 
 
इस बार सारा अली खान नवरात्रि में मां कामाख्या देवी के दर्शन करने के लिए गुवाहाटी पहुंचीं। सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी गुवाहाटी यात्री की कई तस्वीरें भी शेयर की। एक्ट्रेस ने मंदिर में माता के दर्शन के बाद ब्रह्मपुत्र नदी पर रिवर क्रूज़ का भी आनंद लिया। 
 
तस्वीरों में सारा अली खान सारा ने सफेद कुर्ता, पायजामा और दुपट्टा पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने माथे पर बड़ा सा तिलक लगा रखा है। सारा माता के दर्शन करते हुए ध्यान करते नजर आ रही हैं। 
 
इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, निरंतर प्रवाह के बीच शांति के क्षण। सांस लेने और धीरे-धीरे चलने का एक उद्देश्यपूर्ण अनुस्मारक। नदी की फुसफुसाहट सुनें, सूरज की चमक को महसूस करें। गहराई से घूमें, जीवन को गले लगाएं और खुद को विकसित होने दें।
 
सारा अली खान की इन तस्वीरों पर कमेंट करके कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप नाम बदल लो या धर्म... इस तरह इस्लाम को बदनाम मत करो।' एक अन्य ने लिखा, 'आप किसी इस्लामिक जश्नकी तस्वीरें क्यों नहीं शेयर करती हो।' एक यूजर ने लिखा, 'सारा नाम बदल कर सीता रख ले, ये सही होगा।'
 
बता दें कि सारा अली खान अक्सर पवित्र तीर्थ स्थानों की यात्रा करती रहती हैं। मंदिर जाने को लेकर सारा ने एक इंटरव्यू में कहा था, आपको अच्छा लगता है तो ठीक है, लेकिन अगर नहीं लगता तो ऐसा नहीं है कि मैं नहीं जाऊंगी। यह मेरी पर्सनल च्वॉइस है। 
ये भी पढ़ें
पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार