• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut moves to Delhi house actress shares a glimpse of her century old MP bungalow
Last Modified: गुरुवार, 1 मई 2025 (12:06 IST)

सिर पर कलश लिए 100 साल पुराने MP हाउस में शिफ्ट हुईं कंगना रनौट, दिखाई दिल्लीवाले घर की झलक

सिर पर कलश लिए 100 साल पुराने MP हाउस में शिफ्ट हुईं कंगना रनौट, दिखाई दिल्लीवाले घर की झलक - Kangana Ranaut moves to Delhi house actress shares a glimpse of her century old MP bungalow
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट अब राजनीति के मैदान में भी कदम रख चुकी हैं। कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद हैं। करीब 1 साल पहले सांसद बन चुकी कंगना ने अब दिल्ली में अपने सरकारी आवास में एंट्री ली है। एक्ट्रेस ने अपने एमपी हाउस में गृह प्रवेश की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। 
 
वीडियो में कंगना साड़ी पहने सिर पर कलश रखकर अपने नए घर में प्रवेश करती नजर आ रही हैं। लाल और सफेद कलर की कांजीवरम साड़ी में वह खूबसूरत लग रही हैं। 
 
तस्वीरों में कंगना अपने परिवार के सदस्यों संग नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने दिल्ली के आलीशान घर की झलक भी फैंस को दिखाई है। 
 
कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार दिल्ली के एमपी हाउस में शिफ्ट होने के लिए कुछ समय मिल गया।' कंगना का यह घर करीब सौ साल पुराना एमपी हाउस है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट आखिरी बार फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। कंगना जल्द ही निर्देशक विजय की अगली फिल्म में नजर आएंगी। 
ये भी पढ़ें
माहिरा खान, हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम भारत में हुए ब्लॉक