शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jr NTR and Prashanth Neel will start shooting for NTRNeel from 22 April
Last Modified: सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (16:55 IST)

जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील इस दिन से शुरू करेंगे NTRNeel की शूटिंग

जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील इस दिन से शुरू करेंगे NTRNeel की शूटिंग - Jr NTR and Prashanth Neel will start shooting for NTRNeel from 22 April
मासेस के फेवरेट जूनियर NTR एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं। इस बार वो ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर प्रशांत नील और फेमस प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर एक बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टेंटेटिव टाइटल NTRNeel रखा गया है।
 
जूनियर एनटीआर की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और प्रशांत नील की ग्रिटी स्टोरीटेलिंग का तगड़ा कॉम्बिनेशन फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। मेकर्स ने हाल ही में अनाउंस किया कि फिल्म की शूटिंग 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। और शूट से बस एक दिन पहले उन्होंने एक शानदार तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया पर फैंस का क्रेज़ और बढ़ा दिया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by #NTRNeel (@ntrneelfilm)

प्रशांत नील और जूनियर NTR की समुद्र किनारे के पास की तस्वीर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'दो मास इंजन कल से सब कुछ तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं! #NTRNeel इंडियन सिनेमा के किनारों को हिला कर रख देगा।' 
 
फिल्म के मेकर्स ने अभी तक प्लॉट के बारे में पूरी तरह से रहस्य बनाए रखा है, लेकिन यह आने वाली फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेट करने वाली है। जूनियर NTR, जो हाल ही में 'देवरा: पार्ट 1' की भारी सफलता के बाद फिर से सुर्खियों में हैं, इस फिल्म के जरिए एक और धमाका करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि 'देवरा' ने 2024 में तीसरी सबसे बड़ी तेलुगु फिल्म बनने के साथ-साथ जापान में भी जबरदस्त प्यार और प्रशंसा हासिल कर चुकी है।
 
दूसरी ओर, निर्देशक प्रशांत नील अपनी हाल ही में आई फिल्म 'सलार पार्ट 1 – सीजफायर' की सफलता का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं, जो सिनेमाघरों और ओटीटी दोनों में धमाल मचाए हुए है। जब दो बड़े नाम एक साथ आएं, तो फैंस को एक ऐसी सिनेमाई अनुभव की उम्मीद है जो सिनेमा की नई मिसाल पेश कर सके। 
 
कल्याण राम नंदामुरी, नवीन येरनेनी, रवि शंकर यालामंचिली, और हरि कृष्ण कोसाराजू इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रशांत नील की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग और जूनियर NTR की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, इस फिल्म से एक नई एक्शन सिनेमा की परिभाषा गढ़ने की उम्मीद है, जो इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क सेट कर सकती है।
 
ये भी पढ़ें
छावा ने रचा इतिहास, 600 करोड़ क्लब में हुई शामिल, बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म