गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhabhi Ji Ghar Par Hain actor Shubhangi Atre ex husband piyush poorey dies
Last Modified: बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (10:43 IST)

भाबीजी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष का निधन, कुछ महीने पहले हुआ था तलाक

भाबीजी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष का निधन, कुछ महीने पहले हुआ था तलाक - Bhabhi Ji Ghar Par Hain actor Shubhangi Atre ex husband piyush poorey dies
पॉपुलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभानी वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया है। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्हें लिवर से जुड़ी बीमारी थी। पीयूष पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। 
 
शुभांगी काफी पहले पीयूष से अलग हो चुकी थी। उन्हें उनके निधन की खबर रिश्तेदारों के जरिए मिली है। शुभांगी अंदर से बेहद टूट चुकी हैं और गहरे दुख में हैं। हालांकि उनके पास काम की जिम्मेदारियां हैं, ऐसे में उन्होंने खुद को संभालते हुए दोबारा शूटिंग शुरू कर दी है। 
 
बता दें कि शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरी की शादी साल 2003 में हुई थी। दोनों साल 2022 से ही अलग-अलग रह रहे थे। दोनों का इसी साल 5 फरवरी को तलाक हो गया था। शुभांगी और पीयूष की एक बेटी आशी भी है। इंदौर के रहने वाले पीयूष डिजिटल का काम करते थे। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी ने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था, तलाक का फैसला लेना बहुत दर्दनाक था। मैंने इस रिश्ते में दिल से इन्वेस्ट किया था। लेकिन धीरे-धीरे हमारे बीच ऐसी दूरियां आ गई जिन्हें हम खत्म नहीं कर पाए। अब मेरा फोकस मेरी बेटी पर है। मैं उसे खुश और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं। 
 
ये भी पढ़ें
आतंकी हमले से एक दिन पहले पहलगाम में छुट्टियां बिता रहे थे दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम, कहा- हम सेफ है...